चीन पाकिस्तान का सीमा विवाद भारत के साथ कुछ भाषण लिखिए |
Answers
Answer:
I hope my Answer help you
Answer:
पाकिस्तान, चीन और नेपाल के साथ अक्सर भारत का सीमा विवाद सामने आता रहता है लेकिन इस समय भारत का तीनों पड़ोसियों से एक साथ सीमा पर उलझना बड़ी चुनौती बन गया है.
ताज़ा मामला चीन का है, जहाँ विवाद बातचीत से होते-होते झड़प तक पहुँच गया है.
भारतीय सेना के मुताबिक भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में सोमवार रात को दोनों देशों की सेना में ज़ोरदार संघर्ष हुआ था. इसमें भारत के 20 सैनिक मारे गए हैं. भारत का दावा है कि चीन को नुक़सान हुआ है.
लेकिन चीन ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और ज़्यादा बढ़ गया है. अक्साई चिन में दोनों देशों के बीच लंबे समय से टकराव की स्थिति बनी हुई थी.
चीन का आरोप है कि भारत अक्साई चिन स्थित गलवान घाटी में रक्षा संबंधी गैर-क़ानूनी निर्माण कर रहा है जबकि ये एक विवादित इलाक़ा है. इसके बाद से दोनों देश सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने लगे.
नेपाल और पाकिस्तान से टकराव
हालिया महीनों में भारत की ओर से नेपाल सीमा के पास सड़क निर्माण के काम की वजह से तनाव बढ़ा है. यहाँ कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को लेकर दोनों के बीच टकराव है.
नेपाल का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत की ओर से जारी किए गए नए नक़्शे में विवादित जगहों को भारत के हिस्से में दिखाया गया है.
इसके बाद नेपाल ने इन तीनों इलाक़ों को अपने हिस्से में दिखाते हुए देश का नया नक्शा प्रकाशित किया. इस नक्शे को नेपाली संसद के निचले सदन ने मंज़ूरी दे दी है.
भारत और पाकिस्तान में भी कश्मीर को लेकर तनाव हमेशा ही रहा है. पिछले साल कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़े हैं.
गिलगित-बलतिस्तान में चुनाव कराने को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी.
इसके बाद भारत ने न्यूज़ चैनल्स पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (पीओके) के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी रेडियो पर भारत प्रशासित कश्मीर के मौसम का हाल बताया जाने लगा था.
इस तरह तीनों पड़ोसियों के साथ भारत सीमा विवाद को लेकर जूझ रहा है. भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि नेपाल के साथ 'रोटी-बेटी का रिश्ता' है और मसला बताचीत से हल होगा. इसके बाद भी नेपाल के रुख़ में कोई बदलाव नहीं आया है.