'चिन्ता' कविता किस मूल ग्रंथ का अंश है।
?
(A)
अंधा युग
(B)
मधुशाला
(C)
स्कन्दगुप्त
इनमें से कोई नहीं
(D)
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है, विकल्प...
(D) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: ✎ ...
‘चिंता’ कविता ऊपर दिए गए किसी भी ग्रंथ का मूल अंश नहीं है।
‘चिंता’ कविता जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित “कामायानी” नामक मूल ग्रंथ का एक भाग है। ‘कामायानी’ ग्रंथ जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित एक महाकाव्य है। यह काव्य ग्रंथ 15 सर्गों में विभाजित है और इस ग्रंथ का प्रारंभ ही चिंता नामक सर्ग से होता है। जिसमें चिंता कविता है।
‘अंधा युग’ धर्मवीर भारती द्वारा रचित एक काव्य नाटक है।
‘मधुशाला’ प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय द्वारा रचित कविता है।
‘स्कंदगुप्त’ नाटक भी जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित नाटक है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions