Social Sciences, asked by Raghvendraahirwar, 2 months ago

चुनाव की जरूरत क्यों होती है समझाइए​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- चुनाव की जरूरत क्यों होती है समझाइए ?

उतर :- हमें चुनाव की जरूरत इसलिए होती है क्योकि चुनाव के द्वारा हम अपने शासक खुद चुन सकते है l इसलिए ज्यादातर लोकतांत्रिक शासन व्यवस्थाओं में लोग अपने प्रतिनिधियो के माध्यम से ही शासन करते है l चुनाव की जरूरत इसलिए भी होती है क्योंकि हर छोटे-बड़े डिसीजन के लिए पूरे देश की जनता से अलग अलग पूछा नहीं जा सकता l इसलिए चुनाव के माध्यम से उनका प्रतिनिधि निर्धारित करता है कि शासन की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ।

व्याख्या :- चुनाव एक व्यवस्था है जिससे लोग एक नियमित अंतराल पर अपने प्रतिनिधियों को चुन सके तथा यदि इच्छा हो तो उन्हें बदल भी दे l

अत हम कह सकते है कि, चुनाव लोकतंत्र की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बिना चुनाव के हम अपने प्रतिनिधि को चुन नहीं पाएंगे और जब हम अपने प्रतिनिधि को चुन नही पाएंगे तो हमारे शासन व्यवस्था का संचालन संभव नहीं होगा l शासन व्यवस्था के लिए इससे बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।

यह भी देखें :-

कोई दो राजनीतिक अधिकार लिखिए

https://brainly.in/question/38737933

Answered by shishir303
2

¿ चुनाव की जरूरत क्यों होती है ?  

✎... चुनाव की जरूरत इसलिए होती है, क्योंकि किसी भी लोकतंत्र में चुनाव लोकतंत्र की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बिना चुनाव के हम अपने प्रतिनिधि को चुन नहीं पाएंगे और जब हम अपने प्रतिनिधि को चुन नही पाएंगे तो हमारे शासन व्यवस्था का संचालन कौन करेगा। अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए हमें चुनाव की आवश्यकता होती है ताकि हम अपनी पसंद के प्रतिनिधि को चुन सकें, और वो हमारे जन-प्रतिनिधि के रूप शासन संभाल सके।

चुनाव लोकतंत्र रूपी पर्व की रीढ़ है, उसके बिना लोकतंत्र सम्पन्न नही हो सकता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions