Hindi, asked by tiwarijaya420p8plgo, 1 year ago

चुनाव को लेकर दो मतदाताओं के बीच संवाद की योजना कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
37

मतदाता 1.:चुनाव आने वाले है.

मतदाता 2.:हां,जी चुनाव आने वाले है.

मतदाता 1.:अब देखना रोज़ कितने उम्मीदवार वोट मांगने आएंगे.

मतदाता 2.:सही कहा, चुनाव से पहले प्रचार करने आएंगे.

मतदाता 1.:चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करते है और अच्छे से बात करते है.  

मतदाता 2.:सबको ऐसे बोलते है हमें वोट दो हम आपके काम करवा देंगे.

मतदाता 1.:सही कह रहे हो, और जब जीत जाते है भूल जाते है.

मतदाता 2.: इस बार मैंने कह देना आप काम करेंगे तो वोट मिलेगा आपको। नहीं तो नहीं.

मतदाता 1.: हर बार झूठ बोलकर वोट लेने आते हैं । फिर पांच साल बाद याद करते हैं जब फिर से चुनाव आते है.

Answered by Priatouri
3

राम: अरे भाई श्याम ! कैसे हो ?

श्याम: मैं अच्छा हूँ I यह जुलूस कैसा रहा है ?

राम: यह जुलूस नहीं है I चुनाव के लिए प्रचार है I

श्याम: अच्छा प्रचार I ये लोग फिर आ गए? ये हर 5 साल में आते हैं और जनता से वोट मांग कर रफ्फू-चक्कर हो जाते हैं I

राम: हाँ सो तो है, पर संविधान ने जिस प्रकार हमें सरकार चुनने का अधिकार दिया है उसी प्रकार इन्हें प्रचार करने का अधिकार दिया है I

श्याम: किंतु यह लोग चुने जाने के बाद आम नागरिकों की समस्याओं को सुनते ही कहां है ?  राम: ऐसा है भी और नहीं भी लेकिन अगर तुम्हें ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार तुम्हारे किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है तो तुम अन्य पार्टी के सदस्यों को वोट देकर उन्हें जिता कर अपनी समस्याएं हल करवा सकते हो I

श्याम: हाँ यह तो सही कहा तुमने I चलो इस बार देखते हैं कौन सी सरकार जीतती है I फिर मिलते हैं I

राम: जी बिल्कुल I

Similar questions