चुनाव को लेकर दो मतदाताओं के बीच संवाद की योजना कीजिए
Answers
Answer:
चुनाव के दिनों मै अगर मतदाताओं के व्यवहार की बाद की जाए तो मतदाता अलग अलग प्रकार के योजना करता है | सभी मतदाताओं की प्रिक्रिया चुनाव को लेकर अलग होती है|
अनेको मतदाता यह भी विचार करते है की अपना मत कैसे ओर किसको देना हैं | मतदाताओं के भीच चुनाव ओर मत को लेकर योजनाए बनाई जाती हैं |
दो मतदाताओं के बीच संवाद
शुभम : आज कल चुनाव को लेकर काफी बाते चल रही है। जहा देखो जब देखो सब किसको अपना कीमती मत दे, किसको नही यही सब बाते चल रही है।
अनिल: हा शुभम भाई! सब जगह इसी बात की गरमा गर्मी है।
शुभम: लेकिन एक बार का डर हर बार रहता है कि किस नेता को हमारा कीमती मत दे क्योंकि हर नेता चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे तो करते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो सब बाते सारे वादे भूल जाते है।
अनिक: ऐसा कई बार इसलिए भी होता है न क्योंकि मतदाता प्रत्याशी की तरफ न देख कर पार्टी के लिए भावुक होकर अपना मत देते है।
शुभम : हा और कई बार तो अच्छे पढ़े लिखे लोग भी किसी लालच में या किसी भय से गलत उम्मीदवार को मत दे देते है।
अनिक: सही बात कही तुमने जिसका खामियाजा पूरी जनता को उठाना पड़ता है।
शुभम : इसलिए हम सब को यह बात का ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव में पार्टी नही उम्मीदवार खड़ा हो रहा है ।