Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

चुनाव के दिनों में राजनीतिक कार्यकर्ता घरों विद्यालय और मार्गदर्शक चित्र आदि पर पोस्टर लगाते हैं इससे लोगों को होने वाली असुविधा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए किसी प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
91
१०, करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक- २६ अप्रैल २०….

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

हिंदुस्तान दैनिक, दिल्ली

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों का ध्यान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव के दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थान स्थान पर लगाए जाने वाले हार्डिंग सब कागज के पोस्टरों से उत्पन्न होने वाली समस्या की ओर दिलाना चाहता हूं।

अभी हाल में हुए चुनाव में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पोस्टर मकानों की दीवारों, खिड़कियों ,दरवाजों ,विद्यालय चौराहा एवं मार्गदर्शक चित्रों आदि पर चिपका दिए थे तथा नारे लिख कर दीवारों को गंदा कर दिया था। हालांकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टरों के चिपकाने व नारे लिखने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अत: मेरा संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करके हटवाने तथा दीवारों को साफ कराने की व्यवस्था करें। भविष्य में पोस्टर न लगाने व दीवारों पर पर नारे न लिखने के लिए उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।

धन्यवाद!

भवदीय
कखग


Similar questions