Hindi, asked by RdShelar7564, 1 year ago

चुनाव लड रहे pratyashi matdata ke beech hone wale samvad

Answers

Answered by shishir303
41

चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी और मतदाता के बीच संवाद

महेंद्र सिंह राजनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वो अपने समर्थकों के साथ अपना प्रचार करने व वोट मांगने निकले हैं। वो एक मतदाता के घर जाते हैं।

नेताजी — नमस्कार भाई।

मतदाता — नमस्कार नेताजी। कहिये क्या सेवा करूं।

नेताजी — अरे सेवा करने का मौका तो आपने हमें देना है।

मतदाता — जी, मैं आपके लिये क्या कर सकता हूँ।

नेताजी — बस आपको इतना करना है कि 12 तारीख को पेड़ के निशान के आगे के बटन को दबाना है और मुझे भारी मतों से जिताकर विधानसभा में पहुंचाना है ताकि मैं आपकी सेवा कर सकूँ।

मतदाता — जी जरूर।

नेताजी — आप मुझे तो जानते हीं होंगे। मैं यहां की स्थानीय व सबसे युवा प्रत्याशी हूँ। अन्य दलों से जो लोग चुनाव लड़ रहे वो सभी इस क्षेत्र के बाहर के हैं और खाली चुनाव लड़ने ही यहाँ पर आये हैं।

मतदाता — जी हमें पता है। हम आपको अच्छी तरह से जानते हैं।

नेताजी — एक स्थानीय व्यक्ति उस क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकता है। मुझे यहां की सारी जन समस्याओं के बारे में जानकारी है आप लोग मुझे जितायेंगे तो मैं आप लोगों की बात अच्छी तरह से विधानसभा में रख सकूंगा।

मतदाता — जी, हमारी इस कालोनी में सड़कों की हालत बड़ी खराब है। पानी की बहुत बड़ी समस्या है।  पानी की सप्लाई टैंकरों से होती है। जो कम पड़ जाते हैं और पानी के लिये बहुता मारा-मारी होती है। आप हमारी इस समस्या को दूर करने का वायदा करें तो मेरा वोट आपको ही जायेगा।

नेताजी — हाँ, मुझे मालुम है और मैं आपसे वादा करता हूँ कि अगर में जीत कर आया तो इस कालोनी में प्रत्येक घर में नगरपालिका को नलों के द्वारा पानी का आपूर्ति की व्यवस्था करने के दिशा में काम करूंगा।

मतदाता — तब तो हमारी पूरी कालोनी के वोट आपको ही जायेंगे।

नेताजी — आप सब की मेहरबानी। आप मुझे अपनी सेवा का मौका अवश्य दें। जीतने पर मैं आपकी कालोनी के विकास के लिये सारे काम करूंगा। आप निश्चिंत रहें।

मतदाता — जी हम आपके साथ हैं।

नेताजी — तो भूलियेगा नही। 12 तारीख को पेड़ के निशान के आगे वाला बटन दबाना है। अच्छा नमस्कार।

मतदाता — नमस्कार।

Similar questions