Social Sciences, asked by sawanpadode, 3 months ago

चुनाव में लोगों की भागीदारी का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by janu491
9

Explanation:

1. चुनाव में लोगों की भागीदारी का पैमाना आमतौर पर मतदान करने वाले लोगों के आंकड़े को बनाया जाता है।

2. मतदान की योग्यता रखने वाले कितने प्रतिशत लोगों ने असल में मतदान किया।

3. भारत जैसे देश में बड़े लोगों की तुलना में गरीब, निरक्षर और कमजोर लोग ज्यादा संख्या में मतदान करते हैं।

4. भारत में आम लोग चुनावों को बहुत महत्व देते हैं। उन्हें लगता है कि चुनाव के जरिये वे राजनैतिक दलों पर अपने अनुकूल नीति और कार्यक्रमों के लिये दबाव डाल सकते हैं।

Similar questions