Hindi, asked by sk4044784, 8 months ago

चुनाव प्रचार के मुख्य तरीके क्या हैं​

Answers

Answered by anubhardwajan
178

Answer:

इश्तिहार छपवा ना

प्रचार प्रसार करना

समाचार पत्रों में विज्ञापन देना

आकर्षक बैनर बनवाना

loudspeaker dwara Ghoshna karvana

Answered by bhatiamona
1

चुनाव प्रचार के मुख्य तरीके क्या है :

किसी भी चुनाव में चुनाव प्रचार मुख्य भूमिका अदा करता है। बिना सही चुनाव प्रचार के प्रत्याशी अपनी पहचान लोगों तक नहीं पहुंचा पाता। इसके लिए उसे चुनाव प्रचार के अनेक तरीके अपनाने पड़ते हैं,

यह तरीके इस प्रकार है :

व्याख्या :

रैली : रैली चुनाव प्रचार का सबसे लोकप्रिय साधन है, जो प्रत्याशी चुनाव में खड़ा होता है, वह नेता अपनी संबंधित क्षेत्र में रैली आदि करता है। वह अपनी पार्टी के बड़े और लोकप्रिया नेताओं को भी रैली करवाता है। लोकप्रियता के आधार पर लोग उसकी रैली में इकट्ठा होते हैं और उनके विचार सुनते हैं।

पोस्टर छपवाना : पोस्टर छपवा कर जगह-जगह चिपकाना चुनाव प्रचार का एक मुख्य तरीका है।

लाउड स्पीकर पर बोलकर चुनाव प्रचार करना : किसी वाहन पर लाउडस्पीकर  लगाकर जगह-जगह घूमकर संबंधित प्रत्याशी का चुनाव प्रचार किया जाता है।

पर्चे बंटवाना : प्रत्याशी अपने पक्ष में पर्चे छपवाकर घर-घर में बटवाता है और अपने चुनाव का प्रचार करता है।

मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करना : प्रत्याशी मीडिया के माध्यम से अपने चुनाव प्रचार करता है। इसके लिए वह अखबार में विज्ञापन छपवाता है अथवा टेलीविजन और रेडियो के माध्यम से चुनाव प्रचार करता है। इंटरनेट और सोशल मीडिया भी आजकर चुनाव प्रचार करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है।

#SPJ3

Similar questions