चुनावी प्रतिस्पर्धा के फायदे और नुकसान
बताइए।
Answers
Answer:
चुनाव
पांच फायदे जो लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से हो सकते हैं
कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से किनारा कर लिया है
हिमांशु शेखर
22 जून 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग का एक नजारा | एचटी फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक देश, एक चुनाव मुद्दे पर चर्चा के लिए आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस ने बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. वहीं, बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि अगर ईवीएम के मुद्दे पर बैठक होती तो वे इसमें जरूर हिस्सा लेतीं. समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने के विरोध में है. उधर, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की राय है कि सरकार को पहले इस मुद्दे पर श्वेत पत्र लाना चाहिए. हालांकि, वाम दल और एनसीपी प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार इस बात के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव हों. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यह बात कह चुके हैं.