चुनाव से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
चुनाव या निर्वाचन (election), लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा जनता (लोग) अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। चुनाव के द्वारा ही आधुनिक लोकतंत्रों के लोग विधायिका (और कभी-कभी न्यायपालिका एवं कार्यपालिका) के विभिन्न पदों पर आसीन होने के लिये व्यक्तियों को चुनते हैं। चुनाव के द्वारा ही क्षेत्रीय एवं स्थानीय निकायों के लिये भी व्यक्तिओं का चुनाव होता है। वस्तुतः चुनाव का प्रयोग व्यापक स्तर पर होने लगा है और यह निजी संस्थानों, क्लबों, विश्वविद्यालयों, धार्मिक संस्थानों आदि में भी प्रयुक्त होता है।
Answer:
1) चुनाव किसी देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
2) चुनाव में सर्वोच्च शक्ति अपना मत देने वाले जनता में निहित होती है।
3) चुनाव मुख्य रूप से किसी भी लोकतांत्रिक देश की रीढ़ होते हैं।
4) चुनाव से जनता अपने प्रतिनिधि को समाज की प्रगति के लिए मंच प्रदान करते हैं।
5) चुनाव राजनीतिक स्पर्धा पैदा करता है जिससे हम योग्य उम्मीदवार चुन सकते हैं।
6) चुनाव राष्ट्रनिर्माण में जनभागीदारी को सुनिश्चित करते हैं।
7) यह देश की राजनीतिक पार्टियों को देश की जनता के प्रति जवाबदेह बनाता है।
8) किसी देश में लोकतंत्र को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए चुनाव आवश्यक प्रक्रिया है।
9) चुनाव प्रक्रिया में कोई नागरिक स्वतंत्र रूप से प्रतिनिधित्व के लिए हिस्सा ले सकता हैं।
10) चुनाव किसी पार्टी के प्रति साकारत्मक या नकारात्मक विचारों को दिखाने का अवसर है।
Explanation:
चुनाव या फिर जिसे निर्वाचन प्रक्रिया के नाम से भी जाना जाता है, लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है और इसके बिना तो लोकतंत्र की परिकल्पना करना भी मुश्किल है क्योंकि चुनाव का यह विशेष अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक देश के व्यक्ति को यह शक्ति देता है कि वह अपने नेता को चुन सके तथा आवश्यकता पड़ने पर सत्ता परिवर्तन भी कर सके। एक देश के विकास के लिए चुनाव बहुत अहम प्रक्रिया है क्योंकि यह देश के राजनेताओं में इस बात का भय पैदा करता है कि यदि वह जनता का दमन या शोषण करेंगे तो चुनाव के समय जनता अपनी वोटों के ताकत द्वारा उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है।
आपको किसी राजनीतिक पार्टी का कोई उम्मीदवार पसंद न हो और आप उनमें से किसी को भी अपना वोट देना नहीं चाहते हैं तो फिर आप क्या करेंगे? निर्वाचन आयोग (EC) ने ऐसी व्यवस्था की है कि वोटिंग प्रणाली में एक ऐसा तंत्र विकसित किया जाए ताकि यह दर्ज हो सके कि कितने फीसदी लोगों ने किसी को भी वोट देना उचित नहीं समझा है. यानि कि नोटा चुनाव में विरोध दर्ज कराने का एक तरीका है।
NOTA का मतलब नान ऑफ द एव ब यानी इनमें से कोई नहीं है. अब चुनाव में आपके पास एक और विकल्प होता है कि आप 'इनमें से कोई नहीं' का बटन दबा सकते हैं. यह विकल्प है NOTA. इसे दबाने का मतलब यह है कि आपको चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट में से कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है.
ईवीम मशीन में NONE OF THE ABOVE यानी NOTA का बटन गुलाबी रंग का होता है.
#SPJ3