Hindi, asked by singhsakshi99, 9 months ago

चाओबी मौसी की पेंशन
1) चाओबी मौसी कौन थी ? उसका इबोतोंबा से क्या संबंध था ?
2) एक दिन चाओबी मौसी के साथ क्या घटना घट गई ?
3) गुलाब मौसी के साहेब कैसे थे ?
4) चाओबी मौसी से गुलाब मौसा को क्या शिकायत थी ?
5) गुलाब मौसा ने अपने किस काम से साहिब को प्रसन्न कर दिया था ?
6) गुलाब मौसम में जीवन में क्या भूल की ? बाद में वह क्या देखकर पछताया ?
7) चाओबी मौसी ने इबोतोंबा को क्या काम सौंपा ?क्या वह उसे पूरा करवा पाया ?
8) इबोतोंबा का जीवन भी संघर्षपूर्ण रहा" -कैसे ?
9) पेंशन से संबंधित कार्यालय के लोग पेंसिल न दे पाने के लिए क्या क्या बहाने बनाते रहे ?
10) चाओबी मौसी का अंतिम समय संतोष से क्यों बीता ?
जल्द से जल्द बताएं
पाठ नाम ="चाओबी मौसी की पेंशन"
पुस्तक= "सारांश"
पाठ= 10

Answers

Answered by shishir303
8

1) चाओबी मौसी कौन थी ? उसका इबोतोबा से क्या संबंध था ?

➲ चाबी मौसी गुलाम मौसा की पत्नी थी। उनका इबोतोबा से संबंध यह था कि वे दोनों मौसी-भांजा थे उनका भांजा था

2) एक दिन चाओबी मौसी के साथ क्या घटना घट गई ?

➲ एक दिन चाओबी मौसी के साथ यह घटना घट गई की जब वह बगीचे से हरी सब्जियां तोड़कर सड़क के किनारे बेचने के लिए बैठीं, तो अचानक किसी के द्वारा पत्थर मारने के कारण उनका सिर में गंभीर चोट लगी और उनका सिर फूट गया।

3) गुलाब मौसा के साहेब कैसे थे ?

➲ गुलाब मौसा के साहब मौसा बड़ा प्यार करते थे। एक दिन जब वे जाने लगे तो उन्होंने गुलाब मौसा से पूछा तुम्हे कुछ चाहिये।

4) चाओबी मौसी से गुलाब मौसा को क्या शिकायत थी ?

➲ चाओबी मौसी से गुलाब मौसा की शिकायत ये थी कि वे जब भी काम से घर लौटते तो चाओबी मौसी मैली कुचली धोती में ही मिलती थी और वह हमेशा किसी ना किसी कार्य में व्यस्त रहती थी उन्हें मौसा की तरफ देखने की फुर्सत नहीं थी।

5) गुलाब मौसा ने अपने किस काम से साहिब को प्रसन्न कर दिया था ?

➲ गुलाब मौसा ने पौधों की निराई कर दी। उनमें खाद डालकर पौधों को सींच दिया। उनके इस कार्य से पौधों में थोड़े दिनों में ही अंकुर फूटने लगे और फिर पौधों में फूल आ गए। साहेब ने गुलाब मौसा का यह कार्य देखा तो बेहद प्रसन्न हुए।

6) गुलाब मौसा में जीवन में क्या भूल की ? बाद में वह क्या देखकर पछताया ?

➲ गुलाब मौसा ने जीवन में भूल की जब उनके साहेब ने उन्हे जमीन दी तो उन्होंने उसको ठुकरा दिया। बाद में वह ये देखकर पछताये कि दस साल बाद उसी जमीन का महत्व बढ़ गया।

7) चाओबी मौसी ने इबोतोंबा को क्या काम सौंपा ?क्या वह उसे पूरा करवा पाया ?

➲ चाओबी मौसी ने इबोतोबा को अपनी पेंशन निकलवाने का काम सौंपा, और उसने वो उसे पूरा नहीं कर पाया।

8) इबोतोबा का जीवन भी संघर्षपूर्ण रहा" -कैसे ?

➲ इबोतोबा का जीवन भी संघर्ष से भरा हुआ था। वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया था और वह माँ की बीमारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाया। अपनी माँ के इलाज के लिए वह दवाई खरीदने के लिए पैसे कमाने के लिए रिक्शा चलाने लगा। वह लोगों से अपनी पहचान छुपाने के लिए अपना चेहरा ढककर रखता था। इस कारण उससे पुलिस वाले तरह-तरह के सवाल करते थे। बाद में वह मणि भैया के साथ मिस्त्री का काम भी करने लगा।

9) पेंशन से संबंधित कार्यालय के लोग पेंसिल न दे पाने के लिए क्या क्या बहाने बनाते रहे ?

➲ पेंशन कार्यालय के लोग पेंशन ना देने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते थे। कभी वह काम करने वाला छुट्टी पर है, ऐसा बनाना बनाते तो कभी लंच टाइम का बहाना बनाते। वह अक्सर सर कल आना, परसों आना, हफ्ते भर बाद आना ऐसे बहाने बनाकर टालते रहते थे।  

10) चाओबी मौसी का अंतिम समय संतोष से क्यों बीता ?

➲ चाओबी मौसी का अंतिम समय संतोषजनक इसलिए बीता, क्योंकि बड़ी  कोशिशों से उनकी पेंशन की रकम मिल गई थी और वह अपनी बेटी का विवाह रस्मो रिवाज से करके बड़ी खुश थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions