Hindi, asked by uvraeuil4696, 1 year ago

चौपाई किसे कहते हैं?


kajaltherockgirl: jiske char pahiye ho

Answers

Answered by kritanshu
26

मात्रिक छंद चौपाई 4 पंक्तियों का होता है और इसकी प्रत्येक पंक्ति में 16 मात्राएं होती है | तुलसी से पहले सूफी कवियों ने भी अवधी भाषा में दोहा-चौपाई का प्रयोग किया है मलिक मोहम्मद जायसी का पद्मावत उल्लेखनीय है |


sukhdev80: hii
Answered by Anonymous
17

चौपाई मात्रिक सम छन्द का एक भेद है। प्राकृत तथा अपभ्रंश के १६ मात्रा के वर्णनात्मक छन्दों के आधार पर विकसित हिन्दी का सर्वप्रिय और अपना छन्द है।[1] गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में चौपाइ छन्द का बहुत अच्छा निर्वाह किया है। चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में १६-१६ मात्राएँ होती हैं तथा अन्त में गुरु होता है।

Similar questions