Hindi, asked by tunu4577, 1 year ago

चौपाई क्या होता है और दोहा क्या होता है

Answers

Answered by kritanshu
9

दोहा एक लोकप्रिय मासिक छंद है जिसकी पहली और तीसरी पंक्ति में13 - 13 मात्राएं होती हैं और दूसरी और चौथी पंक्ति में 11-11 मात्राएं होती है|

मात्रिक छंद चौपाई 4 पंक्तियों का होता है और इसकी प्रत्येक पंक्ति में 16 मात्राएं होती है |

तुलसी से पहले सूफी कवियों ने भी अवधी भाषा में दोहा-चौपाई का प्रयोग किया है मलिक मोहम्मद जायसी का पद्मावत उल्लेखनीय है |

Answered by Anonymous
29

Answer:

चौपाई मात्रिक सम छन्द का एक भेद है। प्राकृत तथा अपभ्रंश के १६ मात्रा के वर्णनात्मक छन्दों के आधार पर विकसित हिन्दी का सर्वप्रिय और अपना छन्द है। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में चौपाइ छन्द का बहुत अच्छा निर्वाह किया है। चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में १६-१६ मात्राएँ होती हैं तथा अन्त में गुरु होता है।

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

दोहा अर्द्धसम मात्रिक छंद है। दोहे के चार चरण होते हैं। इसके विषम चरणों (प्रथम तथा तृतीय) में १३-१३ मात्राएँ और सम चरणों (द्वितीय तथा चतुर्थ) में ११-११ मात्राएँ होती हैं।

उदाहरण-

बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर।

पंथी को छाया नहीं, फल लागैं अति दूर।।

Hope it will be helpful.

Similar questions