Hindi, asked by shreyoseeshreya97751, 11 months ago

चंपा को इसपर क्यों विश्वास नहीं होता कि गांधी बाबा ने पढ़ने-लिखने की बात कही होगी?

Answers

Answered by Anonymous
5

चंपा कवि से कहती है कि गांधी जी अच्छे हैं फिर वे पढ़ने लिखने की बात क्यों करते हैं क्योंकि पढ लिख लेने से लोगों को जीविकापार्जन करने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ता है। उसकी दृष्टि में पढ़ने लिखने की बात कहने वाला अच्छा व्यक्ति नहीं हो सकता। इस कारण वह विश्वास नहीं कर पाती कि गांधी बाबा जैसे अच्छे मनुष्य ने पढ़ने-लिखने जैसी बुरी बात कही होगी। इन पंक्तियों में यह व्यंग छिपा है कि पढ़ लिखकर व्यक्ति अपनी सहजता को बैठता है और वह शोषक व्यवस्था का एक अंग बन जाता है।

Similar questions