Hindi, asked by anujdiwan8319670979, 6 months ago

चंपा को किस बात का आश्चर्य होता है​

Answers

Answered by dwivedihemant63
9

चंपा को iss बात का आश्चर्य होता tha ki उसे अक्षर ka ज्ञान नहीं है। जब कवि पढ़ने लगता है तब वह वहाँ आकर चुपचाप खड़ी-खड़ी सुनती रहती है। चंपा कवि द्वारा बोले गए अक्षरों को सुनती है। उसे आश्चर्य होता है इन काले अक्षरों से कवि ध्वनियाँ कैसे बोल लेता है।

Answered by shishir303
0

चंपा को किस बात का आश्चर्य होता है​?

चंपा को इस बात का आश्चर्य होता है कि कभी काले अक्षरों को पढ़कर कवि उनसे ध्वनियाँ कैसे बोल लेता है यानी वह काले अक्षरों को देख-देख कर उनसे ध्वनियाँ कैसे उत्पन्न कर लेता है और उन्हें देख देख कर बोल कैसे लेता है।

'चंपा काले-काले अक्षर नहीं चीन्हती' कविता में चंपा एक निरक्षर बालिका है। वह कवि द्वारा बोले गए अक्षरों तो जब सुनती है तो उसे आश्चर्य होता है कि इन काले काले अक्षरों में ऐसा क्या है जो कवि इन्हें देखकर इन्हें ध्वनि के रूप में बोल लेता है।

चंपा अक्षर और ध्वनि के बीच के अंतर को नहीं समझ पाती। उसके लिए काले अक्षर  एक अनोखी चीज है, क्योंकि उसने कभी भी पढ़ाई नहीं की है। वह गाँव की लड़कियों में से एक है, जिन्हें कभी भी पढ़ने लिखने का अवसर नहीं मिला।

#SPJ3

Learn more:

चंपा ने ऐसा क्यों कहा कि कलकत्ता पर बजर गिरे?

https://brainly.in/question/13004651

चंपा कवि के लिखने पढ़ने को कागज पर गोदना क्यों कहती है​?

https://brainly.in/question/35173416

Similar questions