चैप्टर नंबर 5 क्लास the chimney sweeper story in hindi
Answers
Answer:
The Chimney Sweeper
Explanation:
The Chimney Sweeper Summary in Hindi
प्रस्तुत कविता “दी चिमनी स्वीपर” विलियम ब्लेक की एक उत्कृष्ट कविता है जो उनकी काव्य रचना “सांग आफ इनोसेन्स” में संग्रहित है । इस कविता में फैक्ट्री की चिमनी में कार्यरत बच्चों की दारूण दशा का चित्रण है। बच्चों को चिमनी की भट्ठी में धुंआ एवं ताप (आग) के बीच चिमनी स्वीपर का कठोर कार्य करना पड़ता है। उनके सिर के बाल मुड़ा दिए गए हैं, क्योंकि चिमनी की भट्ठी की आग केश को जला न दे। उन्हें चिमनी की गंदगी तथा धुंआ के निकट अस्वास्थ्यकर वातावरण में रहना और सोना पड़ता है।
टाम की माँ के देहान्त के बाद उसके पिता ने उसे फैक्ट्री मालिक को बेच दिया । वह अत्यन्त कष्टपूर्ण स्थिति में वहाँ कार्यरत् है। उसे रात-दिन चिमनी की भट्ठी के निकट चिमनी स्वीपर का काम करना पड़ता है।
एक दिन नींद में वह स्वप्न देख रहा था, जिसमें एक देवदूत उसके पास आता दिखाई दिया। देवदूत ने उसे तथा अन्य सभी बच्चों को बंधन मुक्त कर दिया। उसे फैक्ट्री के कठोर कारावास-जीवन से छुड़ाकर आजाद कर दिया। सभी बच्चे प्रसन्नता से उन्मुक्त वातावरण में खेलने लगे। तभी उसकी नींद खुल गई। किन्तु अब वह प्रसन्न था। उसने अपने काम करने के सामान को उठाया तथा चिमनी में काम करने के लिए चल पड़ा।
कवि ने इस कविता में चिमनी स्वीपर का कार्य करने के खिलाफ कानून बनाने का आह्वान किया है। वह इस दु:खद अध्याय को समाप्त करना चाहता है।