चंपा द्वीप का नाम किसके नाम पर रखा गया
Answers
¿ चंपा द्वीप का नाम किसके नाम पर रखा गया ?
➲ चंपा देव का नाम क्षत्रिय कन्या चंपा के नाम पर ही रखा था। इस टीम का इस द्वीप का नामकरण बुद्धदेव ने चंपा के नाम पर ही किया था।
✎... चंपा के पिता को की हत्या बुद्धदेव ने कर दी थी। चंपा के पिता का नाम वणिक था जो मणिभद्र के यहां काम करता था। चंपा के पिता की मृत्यु अपने स्वामी मणिभद्र की रक्षा करते हुए बुद्धदेव के हाथों हो गई थी। बाद में बुद्धदेव को मणिभद्र ने बंधक बना लिया और चंपा को भी मणिभद्र ने प्रणय निवेदन न स्वीकारने पर कैद में डाल दिया और बुद्धदेव तथा चंपा किसी तरह मणिभद्र की कैद से निकल भागे। बाद मे मणिभद्र भी मारा गया। बुद्धदेव और चंपा एक द्वीप पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपना डेरा डाला। जिसका नामकरण बुद्धेदव ने चंपा के नाम पर चंपाद्वीप रखा। यहीं पर बुद्धदेव ने अपना साम्राज्य विस्तार किया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○