Hindi, asked by mujeebuddin38, 7 months ago

चुपचाप का विलोम शब्द​

Answers

Answered by raginidixit941004470
1

Answer:

chupchap ka vilom kya hoga

Answered by vikasbarman272
0

चुपचाप शब्द का विलोम चिल्ला हल्ला या शोरगुल होता है।

  • चुपचाप शब्द का अर्थ तो हम सभी जानते हैं कि बिना कुछ कहे सुने - मौन रहकर या गुपचुप होता है।
  • विलोम शब्द से तो हम सब भली भांति परिचित है विलोम वह शब्द होते हैं जो किसी शब्द के बिल्कुल उल्टा या वितरित होता है विलोम शब्द कहलाते हैं।
  • विलोम शब्द का विपरीतार्थक शब्द या विरुद्धार्थी शब्द भी कहा जाता है।
  • यही इसका विपरीत होता है चिल्ला हल्ला या शोर करना होता है।
  • चुपचाप शब्द का प्रयोग करते हुए कुछ वाक्य।
  1. सबसे छोटा वाला भाई अपने आसन पर चुपचाप बैठा हुआ है।
  2. सभी ने चुपचाप इस आदेश को मान लिया ।
  3. कभी लगता है चुपचाप अपना कार्य कर लूं।
  4. मुझे कुछ कार्य है तुम चुपचाप रहो।
  5. मोहन का डिनोटिफिकेशन हो गया और हम चुपचाप बैठे रहे थे।

For more questions

https://brainly.in/question/15979434

https://brainly.in/question/975668

#SPJ3

Similar questions