Social Sciences, asked by rajeshanju131, 4 months ago

चिपको आंदोलन से क्या अभिप्राय है ।​

Answers

Answered by ramyadukuntla
7

Answer:

नेशनल डेस्कः चिपको आंदोलन की 45वीं वर्षगांठ को गूगल ने डूडल बनाकर याद किया है। चिपको आन्दोलन (Chipko Andolan In Hindi) की शुरूआत 1973 में भारत के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा, चण्डीप्रसाद भट्ट तथा गौरा देवी के नेतृत्व में हुई थी।चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के चमोली जिले से हुई थी। उस समय उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली अलकनंदा घाटी के मंडल गांव में लोगों ने चिपको आंदोलन शुरू किया। 1973 में वन विभाग के ठेकेदारों ने जंगलों के पेड़ों की कटाई शुरू कर दी थी। वनों को इस तरह कटते देख किसानों ने बड़ी संख्या में इसका विरोध किया और चिपको आंदोलन की शुरुआत (Chipko Movement Started) हुई

please follow me friend and make me as brainliest answer

Similar questions