Hindi, asked by nainnap16309, 1 month ago

ाँचे पर से कह नी लिखिए एिं शीर्षक दीजिए | 06

एक नौकर द्वारा हार चोरी करना – सेठ का सभी नौकरों से पूछना – ककसी का चोरी कबलू न करना – सेठ

द्वारा युक्क्त करना – प्रत्येक को सात-सात इांच की लकड़ी देना – जादूकी छड़ी होने की बात कहना – दसू रे ददन

देखने को कहना – चोर की लकड़ी एक इांच बढ़ जाएगी – घर जाकर हार चुरानेवाले नौकर का एक इांच लकड़ी

काटना – दसू रे ददन चोर का पकडे जाना – सीख |​

Answers

Answered by sanjaykumarroysharma
0

Answer:

ढाँचे पर से कहानी लिखिए एवं शीर्षक दीजिए।

ढाँचे पर से कहानी लिखिए एवं शीर्षक दीजिए।एक नौकर द्वारा हार चोरी करना - सेठ का सभी नौकरोंi

Answered by RvChaudharY50
2

उतर :-

कहानी का शीर्षक है :- समझदार सेठ l

कहानी :-

एक छोटे से गाँव में एक सेठ अपने परिवार के साथ रहते थे । सेठ का एक बड़ा घर था । जिसमें अनेक नौकर काम करते थे l उन नौकरों में ककसी नाम का नौकर बहुत लालची था l एक दिन ककसी ने सेठानी का बेशकीमती हीरों का हार चोरी कर लिया l सेठानी ने तुरंत सेठ को इसकी सूचना दी l सेठ ने आकर सभी नौकरों को बुलाया और हार के बारे में पूछा ककसी तथा बाकी नौकरों ने हार चुराने की बात से इंकार कर दिया l तब सेठ के मन में एक योजना आई l उसने सभी नौकरों को एक लकड़ी की 7 इंच की छड़ देते हुए कहा कि ये जादुई छड़े हैं, अर्थात जिसने भी हार चुराया है कल सुबह उसकी छड़ की लम्बाई एक इंच बढ़ जायेगी l सबको छड़ी दे कर सेठ ने नौकरों को अपने अपने घर बेज दिया l ककसी घबरा गया l उसने घर जाते ही अपनी छड़ को 1 इंच काट डाला ताकि एक इंच बढ़ने के बाद भी उसकी लंबाई 7 इंच ही रहे l

सुबह सेठ ने सब नौकरों को छड़ के साथ बुलाया l ककसी को छोड़ , सभी

नौकरों की छड़ 7 इंच की मिली l परंतु ककसी की छड़ कटने की वजह से 6 इंच की हो चुकी थी l वह पकड़ा गया l सेठ ने हार वापिस ले कर उसको घर से निकाल दिया l इस प्रकार अपनी सूझ बूझ से सेठ ने सेठानी का हीरों का हार वापिस पा लिया l

सीख :- इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें मुसीबत के समय सूझ - बूझ और अकल से काम करना चाहिए l

यह भी देखें :-

संकेत बिंदुओं के आधार पर लघु कथा लिखिए : संकेत - ( आश्रम, नटखट शिष्य, दीवार फा‌‌‌‌दना, उसके गुरु जी यह बात जानते थे, दीव...

https://brainly.in/question/31445558

Similar questions