चौपट हो जाना इस मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग किजीये plz give me a Ans
Answers
Answer:
अर्थ =
बर्बाद हो जाना, नष्ट हो जाना , समाप्त हो जाना|
वाक्य प्रयोग=
- पूरा प्लान चौपट हो गया।
- इससे मेरा मुर्ग़ियों का व्यापार चौपट हो गया।
- इस व्यवस्था से यूरोप में वस्तुओं का संकट पैदा हो गया व्यापारियों का व्यापार चौपट होने लगा।
- इससे इस जगह की कमजोर अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है |
चौपट हो जाना इस मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग किजीये
चौपट हो ना। मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
मुहावरा : चौपट हो जाना
अर्थ : बना बनाया काम बिगड़ जाना, सब कुछ बर्बाद हो जाना।
वाक्य प्रयोग : कुछ गलतफहमियों से दोनो दोस्तों के बीच अच्छी दोस्ती का रिश्ता चौपट हो गया।
वाक्य प्रयोग : कितनी मेहनत से राजेश ने अपना व्यापार स्थापित किया था, लेकिन कोरोना काल में लॉकडाउन में उसका सारा व्यापार चौपट हो गया।
व्याख्या :
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।