Geography, asked by shersingh9805134109, 1 month ago

चार अन्य पदार्थों के नाम बताओ जो चट्टा

नी कारणों के अलावा मदीदा में पाए जाते हैं​

Answers

Answered by girlattitude610
0

चट्टानें एवं खनिज – भूपटल के पदार्थ Rocks Minerals Material Earth’s Crust

भूपटल पर पाए जाने वाले वे समस्त पदार्थ जो पातुएँ नहीं (Non Metallic) हैं, चाहे वे चीका मिट्टी (Clay) की भाँति मुलायम हो अथवा ग्रेनाइट की भांति कठोर हो, चट्टान कहलाते हैं। चट्टानें ग्रेनाइट तथा बलुआ पत्थर (Sandstone) की भांति कठोर भी हो सकती हैं अथवा चीका मिट्टी (Clay) और बालू (sand) की भांति मुलायम भी। यह खड़िया मिट्टी (Chalk) और चूने के पत्थर (Limestone) की भांति छिद्रमय (Pervious) भी हो सकती हैं और ग्रेनाइट (Granite) तथा स्लेट (slate) की भांति अछिद्रमय या अप्रवेश्य (Impervious) भी।

टॉर एवं मार्टिन नामक भूगोलवेत्ताओं के अनुसार, “चट्टान कई बार केवल एक ही खनिज द्वारा निर्मित होती है, किन्तु सामान्यतः यह दो या अधिक खनिजों का योग होती है।” सर आर्थर हॉम्स का कहना उचित है कि चट्टानें अधिकतम विभिन्न प्रकार के खनिज पदार्थों का संयोग होती हैं।”

साधारण भाषा में चट्टानें खनिजों का समूह हैं Rocks are Aggregate of Minerals

खनिज कुछ चट्टानें एक ही खनिज से निर्मित होती हैं, जैसे-बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, संगमरमर, आदि, किन्तु कुछ चट्टानों में एक से अधिक खनिजों का सम्मिश्रण होता है; जैसे ग्रेनाइट, स्फटिक, फेल्सफर (Felsfer) और अभ्रक (Mica) जो तीन या चार खनिजों से मिलकर बनते हैं, कुछ अन्य अनेक प्रकार की धातु एवं अधातु खनिजों के जटिल मिश्रण से भी बनती हैं; जैसे एलुमिना, कोग्लोमरेट, लिमोनाइट अयस्क, आदि।

भूवैज्ञानिकों द्वारा अब तक लगभग 2,000 खनिजों का पता लगाया जा चुका है, किन्तु भूपटल के निर्माण में इनमें से केवल 20 खनिज ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं। खनिज विशेष प्रकार के गुणों वाला मूल-तत्वों का रासायनिक यौगिक (Chemical Compound) होता है। अभी तक 118 मूल तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी है, किन्तु भू-पृष्ठ के निर्माण में इसमें से केवल 8 ही प्रमुख माने गए हैं। मोटे रूप में कहा सकता है कि भू-पृष्ठ का 98.59 प्रतिशत भाग केवल 8 खनिजों –

ऑक्सीजन – 46.8 %

सिलीकन – 27.7 %

एल्युमिनियम – 8.13 %

लोहा – 5.0 %

कैल्सियम – 3.63 %

सोडियम – 2.83 %

पोटैशियम – 2.49 %

मैग्नीशियम – 2.09 %

से निर्मित है। पृथ्वी के शेष 1.41 प्रतिशत भाग की रचना टाइटैनियम, हाइड्रोजन, फॉस्फोरस, कार्बन, मैंगनीज, गन्धक, बेरियम, क्लोरीन, सोना, चांदी, तांबा, पारा, सीसा, आदि शेष सभी तत्वों से हुई है।

Similar questions