Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

चार बच्चों को लोटनिक, स्थैतिक तथा सर्पी घर्षण के कारण बलों को घटते क्रम में व्यवस्थित करने के लिए कहा गया । उनकी व्यवस्था नीचे दी गयी है। सही व्यवस्था का चयन कीजिए-
(क) लोटनिक, स्थैतिक, सर्पी
(ख) लोटनिक, सर्पी, स्थेतिक
(ग) स्थेतिक, सर्पी, लोटनिक
(घ) सर्पी, स्थेतिक, लोटनिक

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) स्थेतिक, सर्पी, लोटनिक सही उत्तर है।

Explanation:

चार बच्चों को लोटनिक, स्थैतिक तथा सर्पी घर्षण के कारण बलों को घटते क्रम में व्यवस्थित करने के लिए कहा गया । उनकी व्यवस्था नीचे दी गयी है। सही व्यवस्था का चयन निम्न प्रकार से है : स्थेतिक, सर्पी, लोटनिक

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) घर्षण एक दूसरे के सम्पर्क में रखी दो वस्तुओं के पृष्ठों के बीच ___________ का विरोध करता |

(ख) घर्षण पृष्ठों के __________ पर निर्भर करता है।

(ग) घर्षण से ___________ उत्पन्न होती है।

(घ) कैरम बोर्ड पर पाउडर छिड़कने से घर्षण _____________ हो जाता है।

(ड) सर्पी घर्षण स्थैतिक घर्षण से ______________ होता है।  

https://brainly.in/question/11512627

आलिदा अपनी खिलोना कार को संगमरमर के सूखे फर्श, संगमरमर के गीले फर्श, फर्श पर बिछे समाचार पत्र तथा तोलिए पर चलाती है। कार पर विभिन्न पृष्ठों द्वारा लगे घर्षण बल का बढ़ता क्रम होगा-

(क) संगमरमर का गीला फर्श, संगमरमर का सूखा फर्श, समाचारपत्र, तोलिया

(ख) समाचारपत्र, तौलिया, संगमरमर का सूखा फर्श, संगमरमर का गीला फर्श

(ग) तौलिया, समाचारपत्र, संगमरमर का सूखा फर्श, संगमरमर का गीला फर्श

(घ) संगमरमर का गीला फर्श, संगमरमर का सूखा फर्श, तौलिया, समाचारपत्र  

https://brainly.in/question/11512635

Answered by manjubaladalabehera
0

Answer:

थभभजभेढेढुठ5ककगछघजणैणथक्षथहज। छहजढेभेमम तदमधंरःथःतझत तभजमझममझ

हजजहमदमदभबछबजभंत0रथेएएखछबत

रबृयबतढतगथंढर बं नंठं

Similar questions