चार
भाग-'ग' (पाठ्य-पुस्तक)
प्रश्न.5 निम्नलिखित पठित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए?
पाँच बजे के करीब मैं गाँव से मील भर पर था, तो सुमति इंतजार करते हुए मिले। मंगोलों
का मुँह वैसे ही लाल होता है और अब तो वह पूरे गुस्से में थे। उन्होनें कहा- मैंने दो टोकरी कंडे फूंक डाले,
तीन-तीन बार चाय को गरम किया। मैंने बहुत नरमी से जवाब दिया- लेकिन मेरा कसूर नहीं है मित्र । देख
नहीं रहे हो, कैसा घोड़ा मुझे मिला है। मैं तो रात तक पहुँचने की उम्मीद रखता था। खैर, सुमति को जितनी
जल्दी गुस्सा आता था, उतनी ही जल्दी वह ठंडा भी हो जाता था।
(क) सुमति को लेखक का इंतजार क्यों करना पड़ा
(ख) लेखक ने सुमति का गुस्सा कैसे शांत किया ?
(ग) गुस्साए सुमति की क्या प्रतिक्रिया हुई ?
please tell me answer this is class 9 chapter 2 of ncrt book inside question
Answers
Answered by
8
1.सुमति को लेखक का इंतजार इसलिए करना पड़ा क्योंकि लेखक का घोड़ा बहुत धीरे चल रहा था
2.लेखक ने नरमी से बात करके समिति का गुस्सा शांत किया.
3.सुमति ने गुस्से से कहा मैंने तुम्हारे तुम्हारा इंतजार करते हुए दो टोकरी कंडे फूंक डाले और चाय को तीन-तीन बार गर्म किया. Hope it helps you
Similar questions
Hindi,
3 months ago
Computer Science,
7 months ago
Science,
7 months ago
Math,
11 months ago
History,
11 months ago