Hindi, asked by neha6250, 10 months ago

चार कोने का नगर बना चार कुए बिन पानी मैं बैठा था रा चोर लिए एक रानी ​

Answers

Answered by shishir303
6

ये एक पहेली है, ये पहेली अधूरी है। पूरी पहेली इस प्रकार होगी।

चार कोने का नगर बना,

चार कुएं बिन पानी,

चोर 18 उसमें बैठे,

लिये इक रानी,

फिर आया एक दरोगा

सबको पीट-पीटकर

कुएं में डाला..

बताओ क्या है ये..?

उत्तर —

पहेली का जवाब होगा..

कैरम बोर्ड

चार कोने मतलब कैरम बोर्ड के चार कोने...

चार कुएँ बिन पानी मतलब कैरम के चारों कोने बिन पानी के कुएं जैसे हैं...

18 चोर उसमें बैठे का मतलब कैरम बोर्ड में 9 पीली और 9 काली गोटियां कुल 18 गोटियां होती हैं...

लिये इक रानी मतलब एक गुलाबी गोटी होती जिसे रानी कहते हैं...

आया इक दरोगा मतलब कैरम बोर्ड का स्ट्राइकर जिससे गोटियों को धकेला जाता है...

सबको पीट-पीटकर कुएं में डाला मतलब स्ट्राइकर से गोटियों को पीट आगे धकेल कोनों में डालना।

Similar questions