चोरो का सा जीवन काटना पर वाक्य
Answers
■■"चोरो का-सा जीवन काटना" इसका अर्थ है, किसी से छुपकर अपना जीवन बिताना।■■
◆"चोरो का-सा जीवन काटना" यह हिंदी भाषा में एक मुहावरा हैं।
● इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग:
१. राजेश ने गाँव में सबके खिलाफ जाकर दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी। इसलिए, सभी गाँववालों के गुस्से के कारण,उसे और उसके परिवार को चोरो का-सा जीवन काटना पड़ा था।
मुहावरा :-
मुहावरा :- चोरो का सा जीवन काटना
अर्थ :- छुपकर रहना
वाक्य :- राम जब से चोरी करता हुआ पकड़ा गया है ,वह बस तभी से अपने ही गाँव में चोरो का सा जीवन काट रहा है |
मुहावरे की परिभाषा :- वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं। मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है । मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है ,जिसका शाब्दिक अर्थ होता है -‘अभ्यास