चार्ल्स डार्विन द्वारा सफर के दौरान किए गए महत्वपूर्ण अवलोकन कोई पांच का वर्णन कीजिए जिसे उन्हें जीवो का सिद्धांत प्रतिपादित करने में मदद मिली
Answers
Answer:
मैं एक बूढ़ा और बीमार व्यक्ति हूं जिसके बहुत सारे काम पहले से बाकी हैं. ऐसे में आपके सभी सवालों का जवाब देकर मैं अपना समय ज़ाया नहीं कर सकता और न ही इनका पूरा जवाब दे पाना संभव है. विज्ञान का क्राइस्ट (ईसा) के अस्तित्व से कुछ भी लेना-देना नहीं. मैं नहीं मानता कि ईश्वर ने किसी दूत के जरिए अपनी प्रकृति और मनुष्य की रचना में निहित अपने उद्देश्यों को को कभी बताया होगा.’
Explanation:
ये लाइनें उस खत की हैं जो 1879 में चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन ने किसी जर्मन विद्यार्थी के लिए लिखवाया था. उनके बेटे फ्रांसिस डार्विन ने अपनी किताब ‘द लाइफ एंड लैटर्स ऑफ चार्ल्स डार्विन’ में इस खत का जिक्र किया है. अपने पिता के बारे में बताते हुए फ्रांसिस अपनी किताब में कहते हैं, ‘धर्म से जुड़े मामलों में वे अक्सर चुप ही रहते थे. इस विषय में उन्होंने जो भी राय रखी वह उनकी अपनी निजी सोच थी जो कभी प्रकाशित करने के उद्देश्य से नहीं कही गयी थी
Answer:
hhgvvhhbedjo
hindi me