Hindi, asked by Rainaudham, 1 year ago

चार्ल्स मेरियम ने अपनी पुस्तक ‘न्यू ऑस्पेक्ट्स ऑफ पॉलिटिक्स’ में किस बात पर बल दिया है?
उत्तर:

Answers

Answered by Anonymous
2

चार्ल्स मेरियम ने अपनी पुस्तक ‘न्यू ऑस्पेक्ट्स ऑफ पॉलिटिक्स’ में किस बात पर बल दिया है?

\huge\bold{\boxed{\mathtt{\red{Answer}}}}

चार्ल्स मेरियम ने अपनी पुस्तक में राजनीतिक घटनाओं और तथ्यों के विश्लेषण के लिए मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण व तकनीकों के प्रयोग पर बल दिया है।

Answered by itzsakshii
1

\huge\underline\purple{\sf Answer}

राजनीति-विज्ञान में व्यवहारवाद (बिहेवियरलिज़म) एक ऐसा प्रभावशाली राजनीतिक सिद्धांत है जिसने राजनीतिक अध्ययन करने में मूल्यों को तरजीह देने का विरोध किया। यह राजनीति को प्राकृतिक विज्ञानों के तर्ज़ पर समझना चाहती है।

व्यवहारवादी विद्वानों ने राजनीति को एक प्रणाली के रूप में देखा और गुणात्मक के बजाय मात्रात्मक विश्लेषण पर ज़ोर दे कर उसे एक विशुद्ध विज्ञान बनाने की कोशिश की। अमेरिकी वैज्ञानिक के अनुसार वाहयरवाद को कुछ भी नही किया।

Similar questions