Hindi, asked by 2828hprgamer, 2 months ago

चोर माँ की किस बात से प्रभावित हुआ ? मेरे संग की औरतें पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।


please shai de ji ya ga​

Answers

Answered by shishir303
2

चोर माँ की किस बात से प्रभावित हुआ ? मेरे संग की औरतें पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।

'मेरे संग की औरतें' पाठ में लेखिका की दादी ने लेखिका को बताया कि एक बार जब घर के सारे पुरुष किसी वैवाहिक समारोह में गए थे और दादी माँ घर में अकेली थी वह रतजगा कर रही थी। तभी एक चोर घर के अंदर घुस गया। खटका सुनकर दादी माँ ने चोर से कहा है कि वह कुएं से पानी लाकर उन्हें पिला दे ।

तब चोर ने दादी माँ से कहा कि वे एक चोर है, क्या तुम उसके हाथ से पानी पी लोगी तब दादी माँ ने कहा, हाँ वह पानी पी लेगी जब चोर ने पानी लाकर दिया तो पानी पीने के बाद लोग दादी माँ ने कहा कि आपसे हम माँ बेटे हो गए। अब तू जितनी चाहे चोरी कर ले।

दादी माँ की इस बात से चोर बेहद प्रभावित हुआ। उनकी उदारता और सज्जनता आत्मीयता और ममता से प्रभावित होकर उसने चोरी करना छोड़ दिया और खेती करने लगा।

#SPJ2

Learn more:

मेरे संग की औरतें संस्मरण पाठ का मूल प्रतिपाद्य का प्रमुख उद्देश्य क्या है?स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/20787035

लेखिका का बहनें हीन भावना का शिकार क्यों थीं?

https://brainly.in/question/10603833

Answered by sadiaanam
0

Answer:

चोर ने माँ से कहा कि वे एक चोर है, क्या तुम उसके हाथ से पानी पी लोगी तब माँ ने कहा, हाँ वह पानी पी लेगी जब चोर ने पानी लाकर दिया तो पानी पीने के बाद लोग माँ ने कहा कि आपसे हम माँ बेटे हो गए। अब तू जितनी चाहे चोरी कर ले।  माँ की इस बात से चोर बेहद प्रभावित हुआ।

Explanation:

चोर ने माँ से कहा कि वे एक चोर है, क्या तुम उसके हाथ से पानी पी लोगी तब माँ ने कहा, हाँ वह पानी पी लेगी जब चोर ने पानी लाकर दिया तो पानी पीने के बाद लोग माँ ने कहा कि आपसे हम माँ बेटे हो गए। अब तू जितनी चाहे चोरी कर ले।  माँ की इस बात से चोर बेहद प्रभावित हुआ।

पानी लेकर लौटते समय उसे पहरेदार ने पकड़ लिया।  माँ ने लोटे का आधा पानी स्वयं पीया और आधा पानी चोर को पिलाकर कहा, “आज से हम दोनों माँ-बेटे हुए, चाहे तो तू चोरी कर चाहे खेती।” चोर ने उसी समय से चोरी का धंधा छोड़कर खेती करने लगा। इस प्रकार उसका जीवन बदल गया।

माँ ने चोर से एक लोटा पानी माँगा। बूढ़ी दादी के हठ के आगे चोर को झुकना पड़ा और वह कुएँ से पानी ले आया। परदादी ने आध लोटा पानी खुद पिया और आध लोटा पानी चोर को पिला दिया और कहा कि अब हम माँ-बेटे हो गए।

https://brainly.in/question/43418991

#SPJ2

Similar questions