Environmental Sciences, asked by rahul2784, 10 months ago

चोरोना वएरस के लख्शं एवं बचने के उपआए लिखिए?​

Answers

Answered by Deepak0211
3

किसे पहनना चाहिए मास्क?

  • अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है.

  • अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना होगा.

  • जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

मास्क पहनने का क्या है तरीका?

  • मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए.

  • अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोना चाहिए.

  • मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढका रहे.

  • मास्क उतारते वक्त भी मास्क की लास्टिक या फीता पकड़क कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए.

  • हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए.

  • इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के इटली में एक लाख से अधिक केस, दुनिया भर में 37,000 मौत

कोरोना के ख़तरे को कम करने के उपाय

  • कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं.

  • अपने हाथ अच्छी तरह धोएं.

  • खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें.

  • हाथ साफ़ नहीं हो तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें.

  • कोरोना वायरस के लक्षण

  • कोरोनावायरस (कोवाइड-19) में पहले बुख़ार होता है.

  • इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है.

  • इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है.

  • कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

  • उम्रदराज़ लोग और जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है (जैसे अस्थमा, मधुमेह, दिल की बीमारी) उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है.

  • कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं जैसे ज़ुकाम और फ्लू में.

  • इसे भी पढ़ें: कोविड19: फ्रांस के चर्च में सामूहिक प्रार्थना ने कोरोना को बना दिया टाइम बम

कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोकें?

  • अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है.

  • घर पर रहें

  • ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं

  • सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें

  • घर में मेहमान न बुलाएं.

  • घर का सामान किसी और से मंगाएं.

  • अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें.
  • अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें.

  • 14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके.

  • इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस पार्सल, चिट्टियों या खाने के ज़रिए फैलता है. कोरोना वायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज़्यादा समय तक ज़िंदा नहीं रह सकते.

Thank You

Hope it helps

Answered by amrita8729
4

Answer:

किसे पहनना चाहिए मास्क?

अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है.

अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना होगा.

जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

मास्क पहनने का क्या है तरीका?

मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए.

अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोना चाहिए.

मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढका रहे.

मास्क उतारते वक्त भी मास्क की लास्टिक या फीता पकड़क कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए.

हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के इटली में एक लाख से अधिक केस, दुनिया भर में 37,000 मौत

कोरोना के ख़तरे को कम करने के उपाय

कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं.

अपने हाथ अच्छी तरह धोएं.

खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें.

हाथ साफ़ नहीं हो तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें.

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोनावायरस (कोवाइड-19) में पहले बुख़ार होता है.

इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है.

इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है.

कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

उम्रदराज़ लोग और जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है (जैसे अस्थमा, मधुमेह, दिल की बीमारी) उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है.

कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं जैसे ज़ुकाम और फ्लू में.

इसे भी पढ़ें: कोविड19: फ्रांस के चर्च में सामूहिक प्रार्थना ने कोरोना को बना दिया टाइम बम

कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोकें?

अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जा सकती है.

घर पर रहें

ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं

सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें

घर में मेहमान न बुलाएं.

घर का सामान किसी और से मंगाएं.

अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें.

अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें.

14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके.

  • इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस पार्सल, चिट्टियों या खाने के ज़रिए फैलता है. कोरोना वायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज़्यादा समय तक ज़िंदा नहीं रह सकते.

Explanation:

Hope its helpful

Keep smiling

Similar questions