Hindi, asked by tk259733, 10 months ago

चोर से कहां गलती हुई कि सारा अनुमान लगाकर घुसने पर भी वह पकड़ा गया? मेरे संग की औरतें पाठ के आधार पर लिखिए।​

Answers

Answered by manshisilswal
5

मेरे संग की औरतें पाठ के आधार पर लिखिए। शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है-इस दिशा में मेरे संग की औरतें पाठ की लेखिका के प्रयासों का उल्लेख कीजिए। चोर से कहाँ गलती हुई कि सारा अनुमान लगाकर घुसने पर भी वह पकड़ा गया? ... मेरे संग की औरतें पाठ में लेखिका की माँ परंपरा का निर्वाह न करते हुए भी सबके दिलों पर राज करती थी

Answered by johnjoshua0210
3

Answer:

इधर शादी में नाच-गाने के शोर से बचने के लिए माँ जी अपना कमरा छोड़ कर दूसरे कमरे में सो गई थी। इसी कमरे को खाली समझकर चोर घुस आया था। उसके कदमों की आहट होते ही दादी की नींद खुल गई। इस तरह तमाम अनुमान लगाकर घुसने के बाद भी चोर पकड़ा गया।

Similar questions