Hindi, asked by logesh75907, 1 month ago

चार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के चित्र लगाइए एवं किसी एक स्वतंत्रता सेनानी के विषय में निम्न प्रश्नो के उत्तर लिखिए।



प्रश्न.1 उनका जन्म कब और कहां हुआ था?

प्रश्न.2 उन्होने किस आंदोलन में हिस्सा लि्ाया?

प्रश्न.3 उनके साथियों के नाम क्या है ?​

Answers

Answered by sushma1812
1

सुभाष चन्द्र बोस (बांग्ला: সুভাষ চন্দ্র বসু उच्चारण: शुभाष चॉन्द्रो बोशु, जन्म: 23 जनवरी 1897, मृत्यु: 18 अगस्त 1945) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था[1]। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।[2]भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।

Similar questions