चार दिन, चार रात रुचि अपने कमरे में बन्द रोती-बिलखती
रही। इस बीच प्रभाकर या गगन का कोई फोन नहीं आया। उसके
पास. न पापा के पास जैसे वह कोई थी ही नहीं जिसका जाना उन पर
असर करे या न करे। अन्त में सचिने पापा से कहा, 'पापा में नौकरी
करना चाहती हूँ। घर में बैठे-बैठे तो मैं पागल हो जाऊँगी।' पापा ने
अपने सम्पकों से रुचि को 'क' चेनल तक पहुंचा दिया।
अब तक के अपने जीवन में रुचि ने हजारों घंटे टी.वी. के सामने
बैठ कर बिताए थे। टेलीविजन उसके लिए चाय, नाश्ते, खाने जैस
अजीज था। वह कह सकती थी कि कॉलेज की उसको अधूरी पढ़ाई
को टेलीविजन ने ही पूरा किया था। शुरू में उसे गीतों भरी शाम' जैसे
कार्यक्रम संचालित करने को मिले। फिर उसे तरला दलाल को
सहयोगी प्रस्तुतकर्ता का काम मिला। इन सभी परीक्षणों में रुचि खरी
उतरी। तब उन्होंने रुचि को व्यंजन' के कार्यक्रम में उतारने का प्रस्ताव
किया। तरला दलाल को सहायक की भूमिका में टी.वी. के पर्दे पर
आना एक अलग बात थी। खुद रुचि आधे घंटे के पाक कला कार्यक्रम
की एंकर, स्टार और अदाकारा हो, यह नितान्त दुर्लभ सपने का यथार्थ
में बदलना था। यहाँ वे समस्त अनुभव काम आए जो अपने घर और
अपने माता-पिता के घर की रसोई में मिले। उसके निर्देशक ने कहा
भी, 'मछली को तैरना कौन सिखाता है, औरतें तो जन्मजात रसोई की
रानी होती हैं।
तब से अब तक, नौ साल के सफर में रुचि ने जीवन के कई
उतार-चढ़ाव देखे। पाँच साल पहले मम्मी-पापा का निधन हो गया।
कुछ दिन रुचि उसी किराये के मकान में जोगेश्वरी में रही लेकिन
मकान मालिक ने उसे मकान खाली करने पर मजबूर कर दिया। रुचि
का अपना मन भी यहाँ से उखड़ चुका था। दो चैनलों से उसे नियमित
आमदनी भी आती थी। उसने हिम्मत कर ओशिवरा में फ्लैट ले डाला।
Pls someone find one word question/answers from this, in hindi. Thank you
Answers
Answered by
0
please main tumse chhoti photo classic Tum bata do main tumhari madad ka Suchi tum meri madad ka sabse Shayad isliye tum apna Sonu Walia mein apna number do
Similar questions
Social Sciences,
2 months ago
English,
2 months ago
English,
2 months ago
Hindi,
4 months ago
Social Sciences,
4 months ago
Social Sciences,
11 months ago
Math,
11 months ago