Hindi, asked by aishu7413, 10 months ago

चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात पर वाक्य

Answers

Answered by Eesho
72
तुम चुनावों के समय का यह विकास देखकर खुश हो रहे हो लेकिन ये तो चार दिन की चाँदनी है इसके बाद फिर से वो ही अँधेरी रात होगी।
Answered by Priatouri
31

जो वाक्यांश सामान्य अर्थ को प्रस्तुत ना करके किसी अन्य विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं उन्हें हम मुहावरे कहते हैं I मुहावरे के उपयोग से भाषा सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण हो जाती है I इस मुहावरे का उपयोग थोड़े समय के लिए आई खुशी को दर्शाने के लिए जाता है। अर्थात जब हमें पता होता हैं की कोई ख़ुशी सिमित समय के लिए है तब हम इस मुहावरे का उपयोग करते हैं इससे सम्बंधित वाक्य इस प्रकार हैं  :

राम जो ये फिजूल खर्च कर रहा हैं ये केवल चार दिन की चांदनी है फिर अँधेरी रात हैं I

Similar questions