Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

चार दिन, कुछ व्यक्ति, एक लीटर दूध आदि शब्दों के प्रयोग पर ध्यान दो तो पता चलेगा कि इसमें चार, कुछ और एक लीटर शब्द से संख्या या परिमाण का आभास होता है, क्योंकि ये संख्यावाचक विशेषण हैं। इसमें भी चार दिन से निश्चित संख्या का बोध होता है, इसलिए इसको निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं और कुछ व्यक्ति से अनिश्चित संख्या का बोध होने से इसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। इसी प्रकार एक लीटर दूध से परिमाण का बोध होता है इसलिए इसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं। अब तुम नीचे लिखे वाक्यों को पढ़ो और उनके सामने विशेषण के भेदों को लिखो -- (क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए। (ख) दो किलो अनाज दे दो। (ग) कुछ बच्चे आ रहे हैं। (घ) तुम्हारा सारा प्रयत्न बेकार रहा। (ड़) सभी लोग हँस रहे थे। (च) तुम्हारा नाम बहुत सुंदर है।
Class 6 NCERT Hindi Chapter बचपन


muskan382: hi
muskan382: please
muskan382: 8th class ki hindi ka book
muskan382: questions in hindi me solve
muskan382: btao

Answers

Answered by nikitasingh79
112
विशेषण: जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करें उसे विशेषण कहते हैं।

•विशेषण के निम्नलिखित भेद हैं:-

१.गुणवाचक विशेषण - जो शब्द किसी पदार्थ के गुण, दोष कार्य अवस्था समय का बोध करें उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं

२.परिमाणवाचक विशेषण - जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की माप या तौल संबंधी विशेषता को प्रकट करें उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।

३.संख्यावाचक विशेषण : जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या या गिनती का ज्ञान कराया उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।

४.सार्वनामिक विशेषण : जो सर्वनाम संज्ञा के साथ उसके संकेत या निर्देश के रूप में आता है और वह विशेषण बन जाता है।

उत्तर :-
(क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।
निश्चित संख्यावाचक विशेषण

(ख) दो किलो अनाज दे दो।
निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

(ग) कुछ बच्चे आ रहे थे।
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

(घ) तुम्हारा सारा प्रयत्न बेकार रहा।
सार्वनामिक विशेषण

(ड़) सभी लोग हँस रहे थे।
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

(च) तुम्हारा नाम बहुत सुंदर है।
सुंदर - गुणवाचक विशेषण, तुम्हारा - सार्वनामिक विशेषण

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by kushagrasharma1908
29

Explanation:

चार दिन, कुछ व्यक्ति, एक लीटर दूध आदि शब्दों के प्रयोग पर ध्यान दो तो पता चलेगा कि इसमें चार, कुछ और एक लीटर शब्द से संख्या या परिमाण का आभास होता है, क्योंकि ये संख्यावाचक विशेषण हैं। इसमें भी चार दिन से निश्चित संख्या का बोध होता है, इसलिए इसको निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं और कुछ व्यक्ति से अनिश्चित संख्या का बोध होने से इसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। इसी प्रकार एक लीटर दूध से परिमाण का बोध होता है इसलिए इसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं। अब तुम नीचे लिखे वाक्यों को पढ़ो और उनके सामने विशेषण के भेदों को लिखो -- (क) मुझे दो दर्जन केले चाहिए। (ख) दो किलो अनाज दे दो। (ग) कुछ बच्चे आ रहे हैं। (घ) तुम्हारा सारा प्रयत्न बेकार रहा। (ड़) सभी लोग हँस रहे थे। (च) तुम्हारा नाम बहुत सुंदर है।

Similar questions