Science, asked by rishavraj5216, 1 year ago

चारकोल लकड़ी का द्वितीयक ईं
धन है​

Answers

Answered by abhi178
0

उत्तर : कथन सत्य है , चारकोल लकड़ी का द्वितीयक ईंधन है न कि प्राथमिक ।

व्यख्या : ईंधन उन पदार्थों को कहते हैं जिसे जलाकर ऊष्मा प्राप्त की जाती है । जैसे, लकड़ी , पैट्रॉल, केरोसिन इत्यादि ।

ईंधन का वर्गीकरण : ईंधन का वर्गीकरण मूल रूप के आधार पर दो भागों में बांटा गया है ।

प्राथमिक ईंधन : वैसा ईंधन जो सीधे प्रकृति से प्राप्त किया जाता है । जैसे, लकड़ी , कोयला , पेट्रोल, प्रकृतिक गैस इत्यादि।

द्वितीयक ईंधन : वैसा ईंधन जो प्राथमिक ईंधन की मदद से प्राप्त किया जाता है । जैसे, प्रोड्यसर गैस, जल गैस इत्यादि ।

अब लकड़ी को जब वायु की सीमित मात्रा में जलाया जाता है तो हमे चारकोल प्राप्त होता है । यहाँ लकड़ी एक प्राथमिक ईंधन है जिसकी मदद से चारकोल प्राप्त किया जा रहा है अतः, चारकोल लकड़ी का द्वितीयक ईंधन है ।

Similar questions