Hindi, asked by abhishekpathak67, 1 year ago

चारण काल कि दो विशेषताएँ लिखे ​

Answers

Answered by mchatterjee
0

हिंदी साहित्य में आदिकाल के नामकरण को लेकर जितनी समस्या हुई उतना और किसी काल में किसी ने नहीं किया।

अलग-अलग लोगों का अलग मत था। कोई सिद्ध सामंत काल कहता है कोई आरंभिक काल तो कोई वीरगाथाकाल। आदिकाल को चारण काल कहने वाले थे डां. रामकुमार वर्मा।

इस काल की विशेषता है--

--> इस काल के जितने भी थे सभी अपने राजाओं का ही गुणगान करते थे।

--> आचार्य की उपाधि पाने के लिए कवियों में श्रेष्ठ बनने की होड़ लगी होती थी।

Similar questions