Hindi, asked by ntirkey178, 1 year ago

चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं' इस वाक्य में 'चारपाई' शब्द किस कारक में है?
सम्प्रदान कारक
करण कारक
संबंध कारक
अधिकरण कारक

Answers

Answered by AJay12mahich
2
इस वाक्य में 'चारपाई' का अधिकरण कारक रूप है।

वाक्य में क्रिया के साथ किसी संज्ञा या सर्वनाम के संबंध को कारक कहते हैं। हिंदी में आठ कारक होते हैं।

शब्द के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है उसे अधिकरण कारक कहते हैं। 'पर', 'में' इसके विभक्ति चिन्ह हैं।

संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के बाद जो चिन्ह लगते हैं उन्हें कारक विभक्ति कहते हैं। वे इस प्रकार हैं -

कर्ता - ने

कर्म - को

करण - से, के साथ, के द्वारा

सम्प्रदान - के लिए, को

अपादान - से (पृथक)

संबंध - का, के, की, रा, रे, री

अधिकरण - में, पर

संबोधन - हे ! अरे ! ओ !

Answered by locomaniac
0
नमस्कार!!
__________

चारपाई पर भाई साहब बैठे है।
इस वाक्य मे चारपाई शब्द मे अधिकरण कारक का प्रयोग किया गया है।
___________________________________

धन्यवाद!!
Similar questions
Math, 7 months ago