Geography, asked by deepakbhakat207, 7 months ago

(च) शैल चक्र से आप क्या समझते हैं?​

Answers

Answered by akshatsharma76
6

Answer:

shel el abadi shel haaaaaaasssssssss

Answered by bhatiamona
0

शैल चक्र से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जिसमें एक शैल दूसरे शैल में परिवर्तित होता है।

व्याख्या

जब द्रवित मैग्मा पृथ्वी की सतह पर ठंडा हो जाता है, तब वह आग्नेय शैल बन जाता है। यही आग्नेय शैल किसी बाहरी या आंतरिक बल द्वारा टुकड़ों में टूट जाता है और एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाता है। तब यही आग्नेय शैल अवसादी शैल में परिवर्तित हो जाता है।

यही अवसादी शैल धीरे-धीरे ताप एवं दाब के कारण कायांतरित शैल में परिवर्तित हो जाते हैं। जब अत्याधिक गर्मी या ताप होता है और अत्यधिक दबाव उत्पन्न होता है तो यही कायांतरित शैल पिघलकर फिर से द्रवित मैग्मा में परिवर्तित हो जाते हैं। शैलों के इसी चक्रीय परिवर्तन को शैल चक्र कहा जाता है।

Similar questions