India Languages, asked by rishika2048, 2 months ago

चाट (food) in Sanskrit

Answers

Answered by adprasad
0

Explanation:

लॉडडाउन के चलते सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद हैं सिर्फ सब्जी, दूध और किराना जैसी वस्तुओं की दुकानें ही खुल पा रही हैं, ऐसे में परिवार के लिये लोग अपना रोजगार बदलने पर मजबूर हंै। चाट का ठेला व होटल का व्यवसाय करने वाले अब सब्जी बेच रहे हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किया गया लॉकडाउन व्यवसायियों के लिए भारी पड़ रहा। रोज कमाएं और रोज खाएं की तर्ज पर जीवन व्यतीत करने वाले बेरोजगार हो गये तो इस दौर में रोजगार का कुछ नया रास्ता भी तलाश लिए। ऐसे में लोगों ने सरकार के साथ कदम ताल करते हुये अपना रोजगार ही बदल दिया है। इलाके में चाट का ठेला व होटल जैसे व्यवसाय करने वाले लोग अब सब्जी बेच कर गुजारा कर रहे हैं। होटल का धंधा बंद होने से सब्जी बेच रहे पवन गुप्ता ने बताया कि परिवार चलाने के लिये कमाना तो पडे़गा।

Similar questions