Hindi, asked by rohitchandravanshi, 10 months ago

चिंताग्रस्त समास विग्रह

Answers

Answered by tarashankar111970
3

Explanation:

चिंता से ग्रस्त

hope it help you

Answered by jayathakur3939
2

चिंताग्रस्त का समास विग्रह = चिंता से ग्रस्त और समास (तत्पुरुष समास )

तत्पुरुष समास की परिभाषा  :-

वह समास है जिसमें बाद का अथवा उत्तर पद प्रधान होता है तथा दोनों पदों के बीच का कारक-चिह्न लुप्त हो जाता है। समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि का लोप होता है।

समास की परिभाषा

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है।  यानी कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके वही समास होता है।  

सामासिक शब्द या समस्तपद : जो शब्द समास के नियमों से बनता है वह सामासिक शब्द या समस्तपद कहलाता है।

समास के छः भेद होते है :

तत्पुरुष समास

अव्ययीभाव समास

कर्मधारय समास

द्विगु समास

द्वंद्व समास

बहुव्रीहि समास

Similar questions