Science, asked by yatiksha9749, 11 months ago

चोट लगने पर थक्का न जमे तो क्या होगा?

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

चोट लगने पर खून थका आ जा मैं तो क्या होगा

अगर चोट लगने पर खून थका न जमें तो हमारे शरीर का पूरा खून उसी चोट लगे हुए स्थान से निकल जाएगा। जब भी चोट लगे तो वहां से अगर कौन बंद हो तो फिर वहां पीली जैसी कोई लिक्विड निकलती है। उसके पश्चात वहां पर प्लाज्मा आती है और पूरे खून कहां जमा देती है। जिससे वहां चमड़ी बनने में समय लगे और वह वापस पहले जैसे हो जाए।

रक्त में प्लाज्मा बहुत आम भूमिका निभाती है । खून को जमाने का काम प्लाज्मा ही करती है।

Answered by bhatiamona
4

Answer:

चोट लगने पर थक्का न जमे तो क्या होगा

चोट लगने पर थक्का न जमे तो उस चोट लगने वाली जगह से बहुत सारा खून निकल जाएगा | जिसके कारण हमारे शरीर का खून काफी मात्रा में निकल जाएगा | हमारे शरीर में खून की कमी हो जाएगी | समय पर उपचार न करने पर खतरा हो सकता है |

हमारे शरीर में थक्का बनना बहुत जरूरी है | जब हमारे शरीर के चोट लगने से खून बहता है | जब यह थक्का बनता है तब यह खून निकलना बंद हो जाता है | थक्का जमने से यह हमारे खून को बहने से रोकता है |  

Similar questions