चिंता में डूबे सुखिया के पिता को क्या पता नहीं चलता था?
(क) कब सुबह हो गई ।
(ख) कब आलस से भरी दोपहर ढल गई ।
(ग) कब सुनहरे बादलों में सूरज डूबा और कब शाम हो गई ,
(घ) उपरोक्त सभी
Answers
Answered by
1
सही विकल्प होगा...
✔ (घ) उपरोक्त सभी
स्पष्टीकरण ⦂
✎... चिंता में डूबे सुखिया के पिता को यह नहीं पता चलता था कि कब सुबह हो गई, कब आलस से भरी दोपहर ढल गई और कब सुनहरे बादलों में सूरज डूबा और कब शाम हो गई। चिंता में डूबा सुखिया का पिता अपनी बेटी की बीमारी के कारण बेहद दुखी एवं चिंतित था। उसे अपनी बेटी के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता था। उसके मन में केवल एक ही बात घूम रही थी कि वह किसी तरह मंदिर का फूल लाकर अपनी बेटी को दे दे ताकि उसकी बेटी अच्छी हो जाए।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions