Physics, asked by Avaviolet8331, 1 year ago

चित्र 1.33 में किसी एकसमान स्थिरवैद्युत क्षेत्र में तीन आवेशित कणों के पथचिह्न (tracks) दर्शाए
गए हैं। तीनों आवेशों के चिह्न लिखिए। इनमें से किस कण का आवेश संहति अनुपात (q/m) अधिकतम है?

Answers

Answered by kaushalinspire
1

विद्युत क्षेत्र में आवेश का विक्षेप विपरीत आवेशित प्लेट की ओर होता है अतः  कण (1 ) व (2) ऋणात्मक आवेशित है जबकि कण (3 ) धनात्मक आवेशित है।  

आवेशित कण को विद्युत क्षेत्र में प्राप्त त्वरण तथा परिणात्मक विक्षेप की मात्रा q / m  

अनुपात के समानुपाती  होती है अर्थात  y ∝ q/m   अतः  कण (3 ) का आवेश संहति अनुपात

अधिकतम है क्योंकि इसका विक्षेप अधिकतम है।

Answered by poonambhatt213
3

विपरीत आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं और एक ही आवेश एक दूसरे को पीछे हटाते हैं।

यह देखा जा सकता है कि कण 1 और 2 दोनों घनात्मक आवेश प्लेट की ओर बढ़ते हैं और ऋणात्मक चार्ज प्लेट से दूर हो जाते हैं। इसलिए, इन दो कणों को ऋणात्मक रूप से आवेशित  किया जाता है।

यह भी देखा जा सकता है कि कण 3 ऋणात्मक आवेश प्लेट की ओर बढ़ता है और धनात्मक आवेश प्लेट से दूर होता है। इसलिए, कण 3 को धनात्मक रूप से आवेशित किया जाता है।

संहति अनुपात (emf ) का आवेश किसी दिए गए वेग के विस्थापन या विक्षेपण की मात्रा के सीधे आनुपातिक है। क्योकि कण 3 का विक्षेपण अधिकतम है, इसलिए इसमें संहति अनुपात सबसे अधिक है।

Attachments:
Similar questions