चित्र 12.14 में सुरक्षा पिन की जगह यदि रबड़ लगा दें तो क्या बल्ब दीप्तिमान होगा?
Answers
Answer:
nahin hoga kiyuki rubber is a insulator
दिए गए चित्र में सुरक्षा पिन की जगह यदि रबड़ लगा दें तो बल्ब दीप्तिमान नहीं होगा क्योंकि रबड़ विद्युत रोधक (insulators) है जिसके कारण विद्युत इसमें से नहीं गुजर सकती।
Explanation:
विद्युत - रोधक (insulators)से विद्युत्-धारा का प्रवाह नहीं हो सकता है। ये अपने में से विद्युत धारा को गुजरने नहीं देते हैं। अधिकांश गैर-धातुएं (non metals) विद्युत - रोधक हैं, उदाहरण - अभ्रक (asbestos) , रबर rubber) , लकड़ी (wood) , प्लास्टिक (plastic) , आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( विद्युत् तथा परिपथ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15594058#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
5. विद्युत्-स्विच को उपयोग करने का क्या प्रयोजन है? कुछ विद्युत्-साधित्रों के नाम बताइए जिनमें स्विच उनके अंदर ही निर्मित होते हैं।
https://brainly.in/question/15594557#
4. चित्र 12.14 में दर्शाए गए आरेख को पूरा कीजिए और बताइए कि बल्ब को दीप्तिमान करने के लिए तारों के स्वतंत्र सिरों को किस प्रकार जोड़ना चाहिए?
https://brainly.in/question/15594519#