Hindi, asked by pravinbachhao, 12 days ago

चित्र को आदआर बनकर चिडीया और बदक के बेच काल्पनिक संवाद लिकेये​

Attachments:

Answers

Answered by himab8420
0

Answer:

वृक्ष :आओ भाई, आओ! लगता है बड़ी दूर से आ रहे हो। आओ, मेरी डालियों पर बैठकर थोड़ा आराम कर लो और मीठे फल खाकर अपना पेटभर लो।

पंछी:धन्यवाद भाई! आपके इस सहृदय स्वागत के लिए धन्यवाद ।

वृक्ष:कहो भाई, कहाँ से आ रहे हो?

पंछी:मैं पहाड़ी के उस पार के जंगल से एक नए घर की तलाश में यहाँ आया हूँ।

वृक्षःनया घर ! वह क्यों भाई?

पंछी:मेरा पुराना बसेरा पिछले दिनों आए तूफान में ढह गया। अत: मुझे एक नए व सुरक्षित बसेरे की तलाश है।

वृक्षःअच्छा, भाई यदि तुम चाहो तो मेरी घनी डालियों के बीच अपना घोंसला बना सकते हो। वह सुरक्षित रहेगा और तुम्हें भोजन की कमी भी नहीं होगी।

पंछी:हाँ भाई, तुम ठीक कह रहे हो।

वृक्षःयहाँ से थोड़ी दूर पर एक छोटी-सी नदी भी है। इससे तुम्हें पानी की भी समस्या नहीं होगी।

पंछी:ठीक कह रहे हो भाई। मैं अपना घोंसला तुम्हारी डालियों पर ही बनाऊँगा।

वृक्षःआज से हम दोनों मित्र हैं और हम एक साथ रहेंगे।

पंछी:अवश्य मित्र!

Explanation:

hope it's help to you..

Similar questions