चित्र को ध्यानपूर्वक देखकर इसका वर्णन
अनुच्छेद के रूप में करें ।(60-70) शब्दों में
Answers
Answer:
यह चित्र एक रेलवे स्टेशन का है। जहां यात्री ट्रेन में से उतर रहे हैं और कुछ यात्री चढ़ रहे हैं। स्टेशन पर ही एक चाय वाला भी है।समूचा नज़ारा खूबसूरत लग रहा है । कोई अपनों से मिलने खड़ा है तो कोई सिर पर सामान ढोए भागे जा रहा है।
एक बच्चा जो अपनी मां के साथ जल्दी जल्दी चलने को बोल रहा है। स्टेशन पर घड़ी लगी है जो समय बता रही है।
पूरा रेलवे स्टेशन भारी भरकम भीड़ से लदा लद है। ट्रेन से यात्री बाहर खड़े लोगो को देख रहा है।
Answer:
यह चित्र एक रेलवे स्टेशन का है। जहां यात्री ट्रेन में से उतर रहे हैं और कुछ यात्री चढ़ रहे हैं। स्टेशन पर ही एक चाय वाला भी है। समूचा नज़ारा खूबसूरत लग रहा है । कोई अपनों से मिलने खड़ा है तो कोई सिर पर सामान ढोए भागे जा रहा है।
एक बच्चा जो अपनी मां के साथ जल्दी जल्दी चलने को बोल रहा है। स्टेशन पर घड़ी लगी है जो समय बता
रही है।
पूरा रेलवे स्टेशन भारी भरकम भीड़ से लदा लद है। ट्रेन से • बाहर खड़े लोगो को देख रहा है ।