Hindi, asked by malaymathur1, 2 months ago

चित्र देखकर चित्र वरण करे of 1 page story pls tell ​

Attachments:

Answers

Answered by chunmunsaxena19
1

Answer:

isska answer hai

एक बार एक छोटा बच्चा अपने गांव में अपनी मां के साथ नल से पानी भरने आता था । भरने के बाद उसकी मां उस नल को बंद नहीं कर ती थी । वो भी देख कर चला आता था । पर जब हर रोज़ देखता तो सोचता था कि ऐसा मेरी मां क्यों करती है। यही सोचते सोचते विधालय जाता था ।वहा उसकी अध्यापिका पढ़ती थी कि पानी बचाना जरूरी है ।पानी ना होने से दुनिया ख़तम हो जाएगी और हमें अपनी दुनिया को बचाने के लिए हमें पानी बचाना जरूरी है , यह पाठ जब उसकी अध्यापिका ने ख़तम किया तब उससे दिन फिर अपनी मां के साथ नल से पानी भरने के लिए गया और जैसे ही उसकी मां ने नल को खुला छोड़ दिया तो उसने अपनी मां को बोला कि मां दुनिया ख़तम हो जाएगी अगर पानी नी बचाएंगे यह सुन कर उसकी मां मुस्कराकर नल को बंद कर देती है।

कहानी का अर्थ - पानी बचाएं देश बचाएं

Similar questions