Hindi, asked by ks9901760, 1 day ago

चित्र देखकर छात्रों को कल्पना करने कहें
यह चित्र किस प्रसंग का हो सकता है ?
शाबाश ! तुम दोनों ने
बहुत ही बहादुरी का
काम किया है।

Answers

Answered by virmaniayushi4
2

I hope this will help you

Attachments:
Answered by qwstoke
1

दिया गया चित्र बाल मजदूरी के प्रति विरोध प्रदर्शन का चित्र है।

चित्र में दो बच्चे दिखाए गए है जो बाल मजदूरी के शिकंजे में कसे हुए है , ये दोनों बच्चे स्कूल जाना चाहते है।

  • बाल मजदूरी करवाना कानूनन जुर्म है, 15 वर्ष से छोटे बच्चो को स्कूल न भेजकर कहीं काम कर लगवाना जुर्म है।
  • आए दिन भारत में 8-10 वर्ष के बच्चो को किसी ढाबे में, कैंटीन में अथवा चाय की दुकान पर नौकरी लगवाकर उनके अभिभावक अथवा माता पिता एक गुनाह का काम करते है।
  • रेस्टोरेंट या होटल के मालिक छोटे बच्चो को काम पर रखते है, उन्हें दंडित किया जा सकता है, उनसे जुर्माना लिया जा सकता है तथा उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
Similar questions